इस बजट में महंगे हुए हैं घर के ये सामान
Shortpedia
Content Teamआम बजट 2018 में सरकार ने किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को राहत पहुँचाने का काम किया है लेकिन सरकार के इस फैसले से मध्यम वर्ग मुश्किल में फंसता दिख रहा है. इस बजट में सरकार ने एग्रीकल्चर उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना बढ़ाने का फैसला किया है जिसके बाद गेंहू, चावल, दाल और तिलहन की कीमतों का बढ़ना भी तय है. वहीं आयात किए जाने वाले उत्पादों पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाने से टीवी और मोबाइल जैसे सामानों के दाम बढ़ जायेंगे.